I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ulla
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले तमाम संगठनों के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कृषि कानूनों को जल्द वापस लेने की मांग की।
नैनीताल पीपुल्स फोरम के बैनर तले नगर के तमाम संगठनों के लोग तल्लीताल डांठ में एकत्र हुए। उन्होंने धरना-प्रदर्शन कर कृषि कानूनों को लेकर विरोध जताया। वरिष्ठ नागरिक राजीव लोचन साह ने कहा कि बीते 19 दिनों से किसान सड़कों पर उतरे हुए हैं। किसानों ने चारों ओर से दिल्ली को घेरा हुआ है। इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। किसानों का यह आंदोलन देश के हर नागरिक के जनजीवन को प्रभावित करेगा। इस दौरान डॉ. उमा भट्ट, संजीव भगत, गंगा देवी, हेमा देवी, कमला देवी, भावना कनवाल, गीता देवी, माया चिलवाल, हरीश पाठक, सुमित कुमार, प्रताप सिंह, कैलाश जोशी, अनिल बिष्ट, विनीता यशस्वी आदि शामिल रहे।
mcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Recent Comments