
Congress workers in bharwali burn the effigy of the uttar pradesh government भवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का फूका पुतला
बुधवार को जनपद के भवाली क्षेत्र में मुख्य चौराहे पर उत्तर प्रदेश हाथरस में मनीषा वाल्मीकि के साथ हुए अत्याचार को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर योगी सरकार का पुतला फूंकते हुए प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि जब देश में बेटियां महफूज नहीं है और भाजपा बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती तो यह नारा देना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मात्र ढकोसला है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है उत्तर प्रदेश हो चाहे उत्तराखंड हो चाहे दिल्ली हो कहीं भी आज महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं और क्या कोई ऐसा कड़ा कानून नहीं बन सकता है जिससे ऐसे दरिंदों को तुरंत फांसी की सजा दी जाए और ऐसा अपराध करने वालों की रूह कांप सके । इस दौरान खष्टी बिष्ट, शांति तिवारी, फिरोज बेगम, दयाल आर्य, पंकज बिष्ट हितेश शाह तुलसी, मीना बिष्ट पुष्पेश पांडे ममता पांडे नरेश तिवारी दया आर्य आदि उपस्थित थे।