अखिल भारतीय युवा महासभा उत्तराखंड ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया।
मंगलवार को गणपति वैंक्वेट हॉल शीशमहल में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश चंद्र आर्य रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक इलाहाबाद बैंक ने की। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, डॉ. केदार पलाडिया, जगमोहन सिंह चिलवाल, ललित जोशी, पूर्व रोडवेज यूनियन नेता नंदकिशोर कपिल को सम्मानित किया गया। आंदोलनकारियों के साथ-साथ मुख्य आयोजक व वक्ता समीर आर्य, एम हसनैन और प्रशांत नेगी ने राज्य गठन के उद्देश्यों की पूर्ति न कर पाने के कारण निराशा का भाव जताया। मंच का संचालन युवा नेता छवि देव टम्टा ने किया। कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।