दिवाली के चलते रोडवेज स्टेशन पर यात्रियों की चहलपहल है। लोग अपने घरों को जाने के लिए बसों को ढूंढते दिखे। वहीं दिल्ली के लिए गुरुवार को कुमाऊं भर से 25 बसें अतिरिक्त भेजी गईं।
गुरुवार को हल्द्वानी बस अड्डे पर यात्री यहां-वहां दौड़ते दिखे। यूपी और उत्तराखंड की बसों की अधिक संख्या के चलते स्टेशन के भीतर भी जाम की स्थिति बनी रही। उधर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा आदि क्षेत्रों से दिवाली पर बड़ी संख्या में यात्री कुमाऊं को आते हैं। इसके चलते कुमाऊं मंडल से 25 अतिरिक्त बसों को दिल्ली रूट पर दौड़ाया गया है। इसके अलावा देहरादून और काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन के शुक्रवार को रद होने के चलते 6 अतिरिक्त बसों को कुमाऊं से देहरादून को भेजा गया है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।