शहरी क्षेत्रों में फड़-ठेला लगाकर परिवार चलाने वालों को व्यवसाय विस्तार के लिए मदद करने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना को बैंकों की कृपा दृष्टि नहीं मिल रही। बैंक लोन वापसी की गारंटी देखने के बाद ही वेंडर्स को ऋण मुहैया करा रहे हैं। हल्द्वानी नगर निगम प्रशासन के मुताबिक शहर में 1015 स्ट्रीट वेंडर हैं। हालांकि यह आंकड़ा पांच साल पुराना है। पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि विशेष माइक्रो क्रेडिट स्कीम के तहत वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक लोन उपलब्ध कराना है। हल्द्वानी क्षेत्र में 778 वेंडर ने लोन के लिए आवेदन किया है। अभी तक बैंक महज 298 वेंडर्स को 29.80 लाख रुपये का लोन मुहैया करा पाया है। अभी भी 60 प्रतिशत से अधिक वेंडर्स को बैंकों की स्वीकृति मिलने का इंतजार है।
