जलसंस्थान के हल्द्वानी डिवीजन ने दूसरे चरण की डीपीआर बनाने का काम पूरा कर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को वित्तीय स्वीकृति को भेज दिया है। इस चरण में हल्द्वानी व कोटाबाग ब्लाक के 14 गांवों में 106.73 लाख रुपये से पेयजल लाइनें बिछायी जाएंगी। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर, नल से पानी पहुंचाने के काम तेजी से चल रहे हैं।
पहले चरण में हल्द्वानी डिवीजन के 35 कामों को जल जीवन एवं स्वछता मिशन ने वित्तीय स्वीकृति दी थी। जिनके टेंडर जारी कर वर्क आर्डर ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 14 प्रस्ताव बनाकर टीएसी के समक्ष रखे गए थे। टीएसी के अनुमोदन के बाद अब इन प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति के लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के पास भेजा जा रहा है। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से वित्तीय स्वीकृति मिलते ही टेंडर जारी कर काम शुरू कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में हर घर तक पाइप लाइन पहुंचाने के काम किए जा रहे हैं। इसके बाद पेयजल योजनाओं में पानी बढ़ाने आदि काम कराए जाएंगे।
इन गांवों में होंगे काम
हल्द्वानी: गुसाईंपूर, बचीनगर नंबर दो, देवपुर देवका, कुरिया गांव, गुनीपुर भौना, कमलुवागांजा कबडवाल, कमलुवागांजा मेहता, गुलजारपुर राम सिंह, कोटाबाग: लछमपुर, प्रतापपुर, विदरामपुर, रामपुर, पूरनपुर।
केंद्र व राज्य सरकार ने इस साल के वित्तीय वर्ष को जो लक्ष्य दिया था, उसे पूरा करने के पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। जिस तेजी से काम हो रहे हैं, डिवीजन निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा कर लेगी। –विशाल कुमार, ईई, जलसंस्थान, हल्द्वानी डिवीजन