गरमपानी (नैनीताल)। खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग के किनारे स्थित कनवाड़ी की पहाड़ी पर बुधवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गई। स्थानीय पटवारी ने इसकी जानकारी पास के छाती गांव के सरपंच राम सिंह बिष्ट और वन विभाग रानीखेत को दी। आग तेजी से फैल रही थी जो राइंका भुजान परिसर के पास तक पहुंच गई थी। सूचना मिलने पर रानीखेत की संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे भी भुजान पहुंची। रानीखेत से आए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन मार्ग के संकरा होने की वजह से दमकल वाहन स्कूल परिसर तक नहीं पहुंच पाए। इसलिए उन्होंने किसी तरह पाइप और स्थानीय लोगों ने बाल्टियों के सहारे पानी डालकर स्कूल परिसर से लगे जंगल की आग को बुझाया। दूसरी तरफ कनवाड़ी की पहाड़ी पर खड़ी चट्टान होने की वजह से भी आग बुझाने में कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान राजेश कार्की, राजपाल, जयवीर राणा, जगदीश सिंह, अनुज शर्मा आदि थे।
