हल्द्वानी। शहर में ऑनलाइन 12 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अंकित साह ने बताया कि उनके पास ऑल टाइम नाम की कंपनी से फोन आया था। कंपनी के कर्मचारी ने उनसे कहा कि यह नई कंपनी खुली है और चुनिंदा नंबरों का चयन कर खरीदारी पर ऑफर दिए जा रहे हैं। उन्होंने अंकित को झांसे में लेते हुए पंजीकरण करने को कहा। अंकित ने एक हजार रुपये देकर पंजीकरण करा लिया।
इसके बाद उन्होंने जैकेट खरीदी। कंपनी के कर्मचारी ने उन्हें बताया कि ऑफर के तौर पर आपको लैपटॉप दिया जा रहा है जिसकी जगह पर अंकित ने आईफोन मांगा। कर्मचारी ने उन्हें ऐसी स्थिति में 10 प्रतिशत जीएसटी भरने को कहा और जीएसटी भरने को दो मिनट बाद रकम वापस करने की बात कही। अंकित ने ठग की बात मानकर कुल 12390 रुपये जमा कर दिए लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।