नैनीताल। तल्लीताल निवासी पूजा डसीला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बता दें कि सोमवार को हनुमानगढ़ी क्षेत्र में तल्लीताल निवासी पूजा डसीला का शव पेड़ में लटका मिला था। मामले में पूजा के पिता गंगोलीहाट निवासी जगदीश सिंह ने तल्लीताल थाने में पूजा के पति मनोज डसीला, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पिता का आरोप है कि दामाद और अन्य ससुराली बेटी पर विवाह के बाद से ही दहेज के लिए दबाव बना रहे थे।
उन्होंने पूजा के मायके आने पर भी रोक लगाई थी। इधर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पति मनोज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसआई हरीश पुरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।