हल्द्वानी। काठगोदाम-देहरादून के मध्य चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार को नहीं होगा। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन राय ने बताया तकनीकी कारणों से ट्रेन शुक्रवार को निरस्त रहेगी। ज्ञात हो कि मौजूदा समय में काठगोदाम स्टेशन से केवल नैनी-दून जनशताब्दी, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और बाघ फेस्टिवल ट्रेन का ही संचालन किया जा रहा है।
