हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम दर्ज कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है। नए मतदाताओं बनने के लिए लोगों को 15 दिसंबर तक मौका दिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बृहस्पतिवार को पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा अधिकारियों, बीएलओ के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस साल करीब 5200 नए मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि हर विभाग, अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर जनता को जागरूक करें। पुलिस बीट पर लोगों को और आंगनबाड़ी वर्कर घर-घर जाकर लोगों को अपना नाम मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेगी। बैठक में कोतवाल संजय कुमार, चंपा कोठारी, तुलसी वोरा, विनोद जोशी आदि मौजूद थे।
स्कूली बच्चे निकालेंगे जागरूकता रैली
वोटरों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चे 12-13 दिसंबर को जागरूकता रैली निकालेंगे। इस दौरान नए वोटरों, छूटे हुए वोटरों को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने की अपील की जाएगी। इसका जिम्मा शिक्षा विभाग को सौंपा गया है।