नैनीताल। गांधी जयंती के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर शुक्रवार को तल्लीताल गांधी मूर्ति के सामने राज्य आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन किया इस दौरान राज्य आंदोलनकारी जिला अध्यक्ष नीला घोड़ा ने कहा कि मुजफ्फर कांड दोषियों को जल्दी सजा दी जाए। वहीं गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित की जाए आंदोलनकारियों को आरक्षण दिया जाए उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों को दस हजार मासिक पेंशन की जाए।

उन्होंने कहा कि सभी राज्य आंदोलनकारियों को राजधानी घोषित किया जाए उनके परिवार पारिवारिक पेंशन दी जाए वहीं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए इनको सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दी जाए अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उत्तराखंड में अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। और इन सब की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष सुंदर सिंह नेगी, महिला अध्यक्ष लीला बोरा, राजीव लोचन साह, मोहन पाठक, केएल आर्य, प्रकाश आर्य, ललित मोहन आर्य, मुनीर आलम, महेश जोशी, प्रकाश चंद, पान सिंह, सुंदर सिंह, रईस, गोपाल, शाकिर अली आदि लोग मौजूद रहे।