लालकुआं (नैनीताल)। घर में अकेली बहन ने रुद्रपुर से अपने दोस्त को बुलाया तो दो भाइयों का पारा चढ़ गया। उन्होंने पहले बहन को पीटा फिर नशे का इंजेक्शन लगाकर उसे बांध दिया। इसके बाद घर में रखे दो लाख पांच हजार रुपये और छह तोले से अधिक के आभूषणों के लूटपाट की कहानी रच दी। पुलिस ने लालकुआं के राजीव नगर नगीना कॉलोनी में सोमवार को हुई घटना का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मंगलवार को कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि नगीना कॉलोनी निवासी सिराज अली की पत्नी नसीमा बानो ने सोमवार को बेटी रेशमा को बंधक बनाकर लाखों की नगदी और जेवरात लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच की तो चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया। लूट नसीमा के दोनों बेटे मोहम्मद चांद और मोहम्मद राज ने ही की थी। एसपी सिटी के अनुसार एक युवक रेशमा से मिलने के लिए उसके घर आया था जिसे रेशमा के भाई मोहम्मद राज ने देख लिया। इसके बाद युवक तो भाग गया मगर राज का पारा चढ़ गया। उसने अपने बड़े भाई मोहम्मद चांद को सूचना देकर घर बुला लिया। दोनों भाइयों ने रेशमा से मारपीट की और नशे का इंजेक्शन लगा दिया। रेशमा की तबीयत बिगड़ने पर दोनों ने बहन के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद लूट की कहानी बनाई। एसपी सिटी के अनुसार स्थानीय पुलिस की तफ्तीश और कॉल डिटेल के आधार पर जांच की गई तो मामला खुल गया। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर घर में छिपाए गए दो लाख पांच हजार रुपये, छह तोले से अधिक आभूषण बरामद कर लिए। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस दोनों भाइयों और रेशमा से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि लूटकांड में रेशमा की भी संलिप्तता थी या नहीं। पत्रकार वार्ता में सीओ बीएस भाकुनी भी मौजूद रहे।