दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का कहना है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य व पलायन अहम समस्या है। आम आदमी पार्टी सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाएगी। युवा शिक्षित होकर यहीं रोजगार करने के साथ दूसरों को भी रोजगार देंगे। जिस तरह लोग देश-विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का सपना देखते हैं। उत्तराखंड की शिक्षा को इतना बेहतर बनाया जाएगा कि देश-विदेश के लोग यहां आकर पढ़ाई करने का सपना देखेंगे।
हल्द्वानी में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आम आदमी से जुड़े भ्रष्टाचार बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन व रोजगार आदि सभी मुद्दों को छुआ। कहा कि जो विकास दिल्ली में हुए, ईमानदार सरकार बनने पर वह उत्तराखंड में भी अगले पांच साल में हो सकते हैं। राज्य में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं। जनता भरपूर टैक्स दे रही है, लेकिन यहां की सरकारों ने टैक्स चोरी का काम किया है। टैक्स जमा करने से लेकर खर्च करने तक चोरी की जा रही है। आप सरकार टैक्स जमा करने से लेकर खर्च करने तक में चोरी रोकेगी और उसे जनता के लाभकारी कामों के लिए खर्च किया जाएगा। इस दौरान आम आदमी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार, शिशुपाल सिंह रावत, अमित जोशी आदि मौजूद रहे।