विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से हैड़ाखान गौला नदी पर खनन के पट्टे खोलने व खनन शुरू करने की कवायद की जा रही है, लेकिन हैड़ाखान से काठगोदाम तक सिंगल रोड है। साथ ही मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त है। हैड़ाखान से काठगोदाम मोटर मार्ग पर डंपर नहीं चलने दिए जायेंगे। इसका वह विरोध करेंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके टेंडर भी आमंत्रित कर दिये हैं। हैड़ाखान से काठगोदाम तक 30 किमी मोटर मार्ग संकरा है। एक बार में एक ही वाहन के आवागम के लिए मार्ग बना है। कई जगह मार्ग टूटा है। भारी वाहनों के चलने पर मार्ग और क्षतिग्रस्त हो सकता है। इस मोटर मार्ग पर छोटे वाहनों का ही अधिक लोड है। अगर हैड़ाखान से काठगोदाम तक मोटर मार्ग पर लोड भरे डंपर चले तो दुर्घटना के आसार हैं। यदि मुख्यमंत्री से मांग की है कि यदि सरकार को राजस्व के लिए खनन की आवश्यकता है तो उसके लिए पृथक से रोड बनाई जाए।