मॉल रोड नैनीताल के ट्रैफिक नियम

मई, जून एवं अक्टूबर के महीनों में प्रातः 8 बजे से 10:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक मॉल रोड भारी वाहनों हेतु प्रतिबंधित है । इसी प्रकार सायं 6:00 बजे से 10:00 बजे तक हल्के वाहनों एवं साईकिल रिक्शा के लिए सायं 6:30 बजे से 9:30 बजे तक मॉल रोड बंद रहती है।
पार्किंग
गर्मियों एवं अक्टूबर के महीनों में मॉल रोड पर पार्किंग प्रतिबंधित है । पर्यटक अपने वाहनों को फ्लैट्स (मल्लीताल), टैक्सी स्टैण्ड पार्किंग (तल्लीताल) एवं कुमाऊँ मण्डल विकास निगम पार्किंग (सूखाताल) पर खडा कर सकते हैं । इसके अलावा कुछ होटल भी अपने पर्यटकों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं ।

लेक ब्रिज टैक्स
नगर पालिका नैनीताल द्वारा नैनीताल में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन से लेक ब्रिज टैक्स वसूला जाता है । यह टैक्स हल्द्वानी/भवाली से आने वाले वाहनों से तल्लीताल एवं कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहनों से सूखाताल पर लिया जाता है ।

प्रायोजित टूर
कुमायूं मण्डल विकास निगम लिमिटेड पर्यटकों हेतु साल भर अनेक प्रकार के टूरों को आयोजित करता है। इसके अतिरिक्त अनेक लोकल टूर आपरेटर विभिन्न प्रकार के टूरों का आयोजन करते हैं, जो कि नैनीताल में हर स्थान विशेषकर मॉल रोड पर उपलब्ध हैं ।

मौसम
नैनीताल में जाडे का मौसम अक्टूबर आखिर से शुरू होकर मार्च आखिर तक रहता है, इसमें से दिसम्बर एवं जनवरी के महीने सर्वाधिक ठंडे होते हैं, जिसमें बर्फ भी गिरती है । अप्रैल से जून मध्य तथा अक्टूबर का मौसम नैनीताल में बहुत सुहाना रहता है । जून अंत से सितम्बर तक के मौसम में औसत से भारी वर्षाकाल रहता है ।

ड्राइविंग के नियम

    • शराब पीकर वाहन न चलायें ।
    • सडक के मोडोंं पर हॉर्न का उप्योग करें ।
    • चलते हुए वाहन में सीडी अथवा रेडियो स्टेशन बदलने की कोशिश न करें ।
    • ड्राइवरों को गाडी चलाते समय चप्पल का प्रयोग नहींं करना चाहिए ।
    • वाहन पर ओवरलोडिंंग न करें ।
    • पहाडों पर हमेशा पहाड से नीचे उतरने वाले वाहन, ऊपर की ओर आने वाले वाहनों हेतु रास्ता दें । सडक की चौडाई कम होने की दशा में ऊपर से आने वाले वाहन रूक कर नीचे वाले वाहन को रास्ता दें ।
    • वाहनों पर हमेशा फस्ट ऐड बाक्स रखें ।
    • जब तक आगे वाली गाडी पास न दे उसे ओवरटेक न करें । कभी भी ओवरटेक कर रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश न करें ।
    • यदि आपको कोई वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाता दिखे तो कृपया नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा यातायात निरीक्षक को बताने का कष्ट करें ।
    • किसी भी अनअधिकृत व्यक्ति अथवा अवस्यक को वाहन चलाने को न दें ।
    • कृपया तेज गाडी न चलायें ।

Recent Articles

Related Stories

Stay on op - Ge the daily news in your inbox